Dr.Darshan Lal (Sindhi Hindu) appointed as Cabinet Minister in Pak Govt
10:28 शनिवार, 5 अगस्त 2017 | EOS International Bureau
20 साल बाद पाकिस्तान सरकार में हिंदू (सिंधी) मंत्री, मिली अहम जिम्मेदारी | जानिए कौन है दर्शन लाल ?
After 20 years, Hindu (Sindhi) minister in the Pakistan government, Darshan Lal got the key responsibility
दो दशकों के बाद पाकिस्तान सरकार में किसी भारतीय को अहम जिम्मेदारी मिली है। दर्शन लाल पिछले 20 सालों में पहले हिंदू हैं जिन्हें पाकिस्तान सरकार में अहम रोल मिला है।
पाक के सरकारी अधिकारी के मुताबिक दर्शन लाल चार पाकिस्तानी प्रांतों के बीच समन्वय करेंगे। 65 साल के दर्शन लाल सिंध के घोटकी जिले में मीरपुर मैथेलो शहर में डॉक्टर के रूप में अभ्यास कर रहे थे।
2013 में वह दूसरी बार पाकिस्तान मुस्लिम लीग से नेशनल असेंबली के लिए चुने गए थे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पीएम शाहिद खकान अब्बासी के नए मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को शपथ ली। जिसमें नए चेहरों के साथ-साथ पुराने चेहरों को भी शामिल किया गया है। जिसमें पहली बार किसी हिन्दू को मंत्री बनाया गया है। नयी सरकार में 28 संघीय और 18 राज्य मंत्री हैं। सभी मंत्रियों को राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने शपथ दिलाई।