विशाल मेडिकल कैंप और मेगा रक्तदान शिविर
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 11 जनवरी को पूज्यनीय गुरुमाता दयाली देवी जी के प्रथम निर्वाण दिवस एवं पूज्य चौदस साहिब के अवसर पर सिंधी समाज की ओर से एक विशाल मेडिकल कैंप और मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन अवध हॉस्पिटल और LNHA ब्लड बैंक के सहयोग से और सिंध वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में किया गया ।
इस शिविर में सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर्स ने अपनी विशिष्ट सलाह से 400 मरीजो को लाभ पहुँचाया
शिविर में ह्रदय, लिवर, किडनी, मूत्राशय, पेट , मोटापा, स्त्री रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग , बिना शल्य क्रिया से दर्द निवारण से तकलीफ के मरीजो को देखा गया और बी .पी , शुगर, ईसीजी, वजन किया गया । जिसमे अवध हॉस्पिटल एवं हार्ट सेंटर की पूरी टीम तन मन से सबकी सेवा में लगी हुई थी
डॉ सुशील गट्टानी व् डॉ विनीत अग्रवाल ने अपने व्यस्तम समय में कुछ समय कैंप में दिया जिसने कैंप में एक नयी ऊर्जा भर थी ।
कैंप को व्यवस्थित करने में SWS युवा मंडल और SWS पावर ऑफ़ वीमेन के पदाधिकारियों और सदस्यों का पूरा सहयोग हमेशा की भांति रहा।
21 जनों ने रक्तदान कर माता साहिब को श्रधांजलि अर्पित की ।
अंत में शिव शांति संत आसुदाराम आश्रम के सचिव द्वारा सभी को प्रसाद और अंग वस्त्र प्रदान किये गए ।
संस्था के महासचिव सतेंद्र भवनानी द्वारा सभी को धन्यवाद् दिया गया और भविष्य में भी सभी से ऐसी सेवा की कामना की गयी
आभार
सतेंद्र भवनानी
9935599966