IAS Entrance Workshop @ Jabalpur, M.P – A Report
दादा ईश्वर दास रोहाणी जी की स्मृति में सेवा दिवस के रूप में माननीय अशोक रोहाणी जी के मार्गदर्शन में उपलक्ष्य में मानस भवन, जबलपुर में दिनाक 9.07.16 को सिंधी बच्चों के लिए IAS प्रवेश परीक्षा कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें मुख्य अतिथि रुस्तम सिंह जी( स्वस्थ मंत्री )प्रभात साहू जी (महकोशल विकास प्राधिकरण ) विनोद गोंटीय जी (प्रदेश महामंत्री भाजपा ) आदि उपस्थित रहे।
कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के तत्वाधान में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता DIG RPF राजाराम जी और निदेशक NCPSL रवि टेकचन्दानी जी थे। वक्ता के रूप में NCPSL प्रोग्राम कमेटी चेयरमैन श्री मुरलीधर माखीजा जी , सिंध वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अतुल राजपाल और मेंबर NCPSL एग्जीक्यूटिव कमिटी श्री मनीष देवनानी भी उपस्थित थे।
कार्यशाला में लगभग 500 बच्चो और करीब 100 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। आये हुए लोगों की प्रतिक्रियाओं से महसूस हुआ की कार्यशाला सफल रही। शामिल हुए बच्चों में लगभग 50 बच्चों ने आईएएस की परीक्षा देने में रूचि दिखाई।